जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों में मतदान जारी, लगने लगीं मतदाताओं की कतारें

जयपुर@ राजस्थान में जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में आज प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है। इसके लिए सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरु हुई। वोट देने के लिए लोग सुबह से ही बूथ पर अपना आईडी कार्ड लेकर पहुंचने लगे। हालांकि सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर कम लोग ही मतदान करने पहुंचे।वहीं, पुलिस अधिकारी भी पोलिंग बूथ पर चैकिंग करते नजर आए। जयपुर हैरिटेज नगर निगम में 100 वार्डों के लिए पार्षद चुनें जाएंगे। मतदाता इस बार शाम 5:30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है।

प्रत्याशी की पत्नी के अंदर खड़े रहने पर हुआ हंगामा

महाराजा स्कूल छोटी चौपड़ पर एक मतदान केंद्र पर प्रत्याशी की पत्नी के अंदर खड़े रहने पर छिटपुट हंगामा हो गया। भाजपा प्रत्याशी बीना मेठी ने आरोप लगाया कि मतदान बूथ के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी काफी देर तक अंदर खड़ी है और वह मतदान को प्रभावित कर रही है इसीलिए दोनों पक्ष अंदर आ गए और उनमें आप आमने-सामने हो गए लेकिन पुलिस ने समझा कर दोनों को बाहर निकाला।

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 9.32 लाख मतदाता करेंगे मतदान

प्रथम चरण में 100 वार्डों के 1581 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 32 हजार 908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 4 लाख 91 हजार 633 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 260 महिला व 15 अन्य मतदाता है। जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे है। इनमें 200 प्रत्याशी कांग्रेस व भाजपा के है। इसके अलावा 230 प्रत्याशी निर्दलीय व बसपा, आरएलपी समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवार है।

मतदान दिवस पर भी उम्मीदवारों के बूथ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

चुनाव आयुक्त मेहरा ने प्रत्याशियों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है। आयुक्त ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें और भीड़ या समूह का हिस्सा भी ना बनें। उन्होंने अपील है कि जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थक मास्क लगाकर बाहर निकलें।

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और प्रचार के दौरान मतदाताओं के पैर छूने, हाथ मिलाने, गले मिलने से बचें। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर भी उम्मीदवारों द्वारा लगाई जाने वाले बूथ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक कर्मचारी की ड्यूटी केवल मतदाताओं के हाथाें काे सेनेटाइज करने के लिए ही लगाई जाएगी।

आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश, ताकि ज्यादा वोटिंग हो सके

जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने एक आदेश जारी कर नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आम चुनाव 2020 में मतदान दिवसों को संबंधित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। निगम क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।