कोरोना के लक्षण वाले कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा में हो सकेंगे शामिल,

जयपुर@ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंप्यूटर बेस्ड विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए कोरोना संबंधी संशोधित गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब कोरोना के लक्षण वाले कैंडिडेट्स को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। बुखार, खांसी आदि लक्षण वाले उम्मीदवारों को भी अब परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए अलग कमरे में परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

29 सितंबर को जारी हुई गाइडलाइन को लिया वापस

इससे पहले SSC ने 29 सितंबर को जारी दिशानिर्देश में बताया था कि कोरोना के लक्षण, जैसे- बुखार, खांसी आदि दिखने पर कैंडिडेट्स को परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। हालांकि, आयोग ने अब अपने इस फैसले को वापस ले लिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर दिशानिर्देश देख सकते हैं।

अक्टूबर और नवंबर में होगी परीक्षा-SSC द्वारा अक्टूबर और नवंबर, 2020 में सब इन्स्पेक्टर, CAPFs, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत अन्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक, कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही कोविड-19 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी ले जाना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शआमिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

1.परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचना होगा।

2.सभी उम्मीदवारों को एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाई रखनी होगी।

3.एंट्री से पहले सभी कैंडिडेट्स के टेम्पेरेचर की जांच की जाएगी।

4.रफ वर्क के लिए पेन और पेपर परीक्षा हॉल में दिए जाएंगे।

5.नोज पिन, कंगन, झुमके, चार्म्स, कड़ा आदि वस्तुओं को पहनने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा में इन चीजों को ले जाने की होगी अनुमति

फेस मास्क

हैंड सैनिटाइज़र

ट्रांसपेरेंट वॉटर बोटल

Most Read