दूदू में पूरे जोश से मन रही सरकार की सालगिरह..पंच गौरव सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

जिला स्तरीय प्रदर्शनी, पंच गौरव तथा किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने किया जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को किया लाभान्वित

दूदू। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिले के पंच गौरव का शुभारंभ तथा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिले के पंच गौरव का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी का जायजा लिया। 
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले के पंच गौरव (एक जिला एक उपज मटर, एक जिला एक प्रजाति-नीम, एक जिला एक खेल-कबड्डी, एक जिला एक उत्पाद- ब्लू पॉर्टरी, एक जिला एक पर्यटन स्थल- दादू दयाल मन्दिर का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न लाभार्थियों प्रतिभागियों से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित करने, योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, शिविर प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक कृषि के.के.मंगल, उपनिदेशक उद्यान डा. पी. सी वर्मा ने प्रगतिशील कृषक सुरेन्द्र अवाना, उपखंड अधिकारी योगेश देवल,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार रोहित जैन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिक्रमाराम ,सहायक निदेशक नानूराम शर्मा, नेमराज सूंडा, कृषि अधिकारी राजकुमार सोनी व मोहन बाना उपस्थित रहे

सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन
इस अवसर पर जिला स्तर पर राज्य सरकार के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। किसान सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी एवं उपप्रधान कैलाश चौधरी ने किया। किसान सम्मेलन में सैकड़ों कृषि व उद्यान में लाभान्वित कृषक तथा कृषि में अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा दो फार्म पौंड लाभान्वित कृषकों, 10 कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को वित्तीय स्वीकृति  तथा 10 प्रगतिशील कृषकों का सम्मान किया गया, उद्यान विभाग द्वारा पोलीहाउस, शेडनेट, कुसुम योजना में सोलर एनर्जी संयत्र, ड्रीप संयंत्र, संवारा संयंत्र, मिनी स्प्रींकलर आदि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की गई।