जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के 581 दुग्ध उत्पादक सदस्यों का दल आज भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की पावन यात्रा के लिए रवाना हुआ।
ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन से गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की प्रबंध संचालक श्रीमती श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पूनिया एवं प्रबंध संचालक श्री मनीष फौजदार सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और दुग्ध उत्पादक भी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। प्रत्येक ज्योतिर्लिंग पर राजस्थान के प्रतिष्ठित सहकारी ब्रांड सरस घी से पावन ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, जिससे यात्रा को विशेष धार्मिक गरिमा प्राप्त होगी।