विशेष टीम ने लगातार ऑरेशन चलाकर हासिल की सफलता, 3 वाहन चोर गिरफ्तार, विभिन्न थानों से चोरी की गई 15 मोटर साईकिलें/स्कूटी की बरामद
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कुख्यात वाहन चोरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पिछले दिनो करधनी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की काफी वारदातें हो रही थी। करधनी थाना क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए आलोक सिंघल अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी हरीश सोलंकी के निर्देशन में थाना करधनी से आशीष कुमार उप निरीक्षण, जगदीश प्रसाद सउनि, अमित सिंह हैड कानि, अजेन्द्र सिंह हैड कानि, बाबूलाल कानि, राम सिंह कानि, किशोर सिंह, मुकेश गौरा कानि, राजकिरण कानि की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों ने विभिन्न वाहन चोरी की घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूर्व में वाहन चोरी की वारदातो में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई एवं सादा वस्त्रों में टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग टीमें बना कर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मंगलम सिटी कालवाड रोड से वाहन चोर बाकू उर्फ बाबू बंजारा, विक्की यादव, सायल पठान उर्फ सोहेल को रावण गेट कालवाड रोड से चोरी गई मोटर साईकिल का उपयोग में लिया जाना पाया जाने पर मोटर साईकिल को जब्त कर गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई कुल 15 मोटर साईकिल/स्कूटियां बरामद की गई है। आरोपी बाकू उर्फ बाबू बंजारा एवं विक्की यादव पूर्व से वाहन चोरी एवं नकबजनी में चालानशुदा अपराधी है। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओ के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है।