AIMIM सुप्रीमो आज जयपुर में

AIMIM सुप्रीमो आज जयपुर में

ओवैसी करेंगे जयपुर में बड़ी सभा

कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप

अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा है दोयम दर्जे का व्यवहार

जयपुर की 3 मुस्लिम बहुल सीटों पर है नजर

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगातार गति पकड़ रही है । शनिवार देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी विजय संकल्प टीम का एलान करते हुए 29 अनुभवी नेताओं को शामिल किया  है । इसमें उन्होंने जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है लेकिन उनकी कार्यकारिणी में एक भी मुस्लिम भाजपा नेता को शामिल नहीं किया गया है, इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। उधर, मुस्लिमों का सबसे बड़ा नेता होने का दावा करने वाले बहुचर्चित सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के राज्य संयोजक जमील खान के मुताबिक प्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों के साथ शोषण और अत्याचार की लगातार घटनाएं हो रही है और मौजूदा कांग्रेस सरकार उनके समाज के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है ।राज्य में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले इन घटनाओं के विरोध में ओवैसी रामलीला मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं। ओवैसी की सभा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले यह सभा कर्बला की तरफ होने वाली थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी। आपको बता दें कि किशनपोल , आदर्श नगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में है और यहां पर पार्टी को विश्वास है कि वह बड़ा उलटफेर कर सकती हैं।