RBSE 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 20 मई तक:प्रशासन तैयारियों में जुटा, तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

RBSE 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 20 मई तक:प्रशासन तैयारियों में जुटा, तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 में सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित होगा। बोर्ड यह रिजल्ट 20 मई तक घोषित करने की तैयारी कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो तीन लाख स्टूडेन्ट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड साइंस के साथ कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर सकता है।

राजस्थान बोर्ड के एडमिनेस्ट्रेटर व सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद कॉमर्स व आर्टस तथा सबके बाद 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।

परीक्षक ऑनलाइन भेज रहे मार्क्स, बोर्ड संकलन में जुटा

बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के साथ ही परीक्षकों को आंसर-बुक भेजना शुरू कर दिया था। कईं जिलों में केन्द्रीय मूल्यांकन भी किया जा रहा है। परीक्षकों की ओर से ऑनलाइन मार्क्स बोर्ड को भेजे जा रहे हैं। बोर्ड इनका संकलन कर रहा है। सूत्रों के अनुसार करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बोर्ड की प्लानिंग है कि 15 मई के बाद एडिट शुरू की जाए। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा।

21 लाख से ज्यादा स्टूडेट्स एग्जाम में शामिल हुए, 12वीं में 10 लाख से ज्यादा

गौरतलब है कि 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू हुए और 12 अप्रैल तक आयोजित किए गए। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। 12 वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे। जबकि 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे। आर्ट्स में 7 लाख 20 हजार 933 , साइंस में 2 लाख 80 हजार 10 तथा कॉमर्स में 29 हजार 45 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।

पिछले तीन सालों में ये रहा था आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2022 में 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। साइंस में 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साल 2021 में कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा। साल 2020 में परीक्षा में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा।

साल 2022 में आट्‌र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था। 2021 में पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए। गौरतलब है कि साल 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया था।