कोटा से रवाना हुई युवा एकता पैदल यात्रा टोंक पहुंची, युवा प्रतिनिधि हरीश शर्मा की तबियत बिगड़ी।
7 जून को शहीद स्मारक कोटा से रवाना हुई युवा एकता पैदल यात्रा चौथे दिन टोंक पहुंची। इस दौरान युवा प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने अन्न जल त्याग कर युवाओं को एक करने के लिए संकल्प लिया था। यात्रा के चौथे दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें टोंक के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हरीश शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 70% युवा होने के बावजूद भी किसी भी पार्टी द्वारा युवाओं को नेतृत्व करने का मौका नहीं दिया जा रहा। युवाओं को राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग के संकल्प के साथ मैं इस यात्रा पर निकला हूं। मेरी तबीयत कितनी भी क्यों ना खराब हो जाए मैं यह यात्रा पूरी करके रहूंगा और 11 जून को जयपुर शहीद स्मारक पर इस यात्रा को समापन करूंगा। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है और आम लोगों में यात्रा के प्रति उत्साह है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से अनेक युवा यात्रा में शामिल हो रहें हैं। हरीश शर्मा ने कहा की यह यात्रा यहां तक समाप्त नहीं होगी यह आगे भी पूरे राजस्थान में निरंतर चलती रहेगी। यात्रा में शामिल युवा प्रतिनिधि योगेश दाधीच, गिर्राज गौतम, कपिल मेहता, गुंजन झाला, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष सामरिया, पुलकित गहलोत सहित समस्त युवा शक्ति ने कल युवाओं से शहीद स्मारक जयपुर में बड़ी संख्या में शामिल होने का आव्हान किया