व्यापार मंडल जोबनेर ने दिया भारत बंद को समर्थन, आज बंद रहेंगे बाजार

जोबनेर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमीलेयर एवं उप वर्गीकरण किए जाने के आदेश के खिलाफ पूरे भारतवर्ष में एससी/एसटी वर्ग द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर 21 अगस्त 2024 को सामाजिक संगठनों द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया है। भारत बंद को समर्थन को लेकर एससी/एसटी संगठनों द्वारा जोबनेर व्यापार मंडल को बन्द के समर्थन में पत्र सौंपा गया। इस पर व्यापार मंडल जोबनेर की कार्यकारिणी द्वारा सर्व सम्मति से बन्द का निर्णय लिया गया। इसके तहत आज जोबनेर  व्यापार मण्डल के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। भारत बंद को लेकर भाजपा जोबनेर के अध्यक्ष पंकज जोया ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण प्रणाली में क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं है, ऐसे में संविधान से किसी प्रकार की छेड़छाड़ किए बगैर अंबेडकर द्वारा बनाये गए संविधान के मुताबिक ही आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष फूल चन्द मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो आरक्षण विरोधी फैसला किया गया है उसे कतई स्वीकार नही किया जायेगा, इसी फैसले के विरोध में आज पूरा भारत बंद रहेगा।