बेटे रुचिर मोदी बोले- आरसीए की वर्तमान दुःखद स्थिति को देखते हुए अपनी उम्मीदवारी को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया

जयपुर@ राजस्थान क्रिकेट में अलवर क्रिकेट संघ से चुनाव नहीं लड़ने पर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि अलवर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव हाल ही में हुए थे। मैं होने वाले अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता को बधाई देना चाहूंगा। मैंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की वर्तमान दुःखद स्थिति को देखते हुए अपनी उम्मीदवारी को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। बता दें कि रुचिर मोदी अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे।

रुचिर मोदी ने लिखा की इसके अलावा, मैंने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और केके मोदी ट्रस्ट में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का फैसला किया है। जिसके कारण आज राजस्थान क्रिकेट संघ में अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल की समाप्ति हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान क्रिकेट से मोदी युग अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। ललित मोदी खुद को पहले ही क्रिकेट से अलग कर चुके हैं अब रुचिर मोदी भी राजस्थान क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहे। वे अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। लेकिन उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ा। उनकी जगह पूर्व में कोषाध्यक्ष रहे जितेन्द्र गुप्ता को गुरुवार को हुए अलवर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

पवन गोयल पुनः सचिव बने। चुनाव अधिकारी बी.एल. सिंगारिया थे। सर्टीफिकेट की कॉपी आरसीए, स्पोर्ट्स काउंसिल जयपुर, रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी जयपुर, जिला खेल अधिकारी अलवर और डिप्टी रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसायटी अलवर को भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि रुचिर मोदी आरसीए का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन सी.पी. जोशी से हार गए थे। गोयल ने शुक्रवार से सीनियर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप भी कराने की बात कही।