ऑन ड्यूटी परिवहन निरीक्षक से बदसलूकी, जान से मारने की दी धमकी; गार्ड से मारपीट

शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने ट्रेक्टर का चालान नहीं बनाने का डाला दबाव, गार्ड की वर्दी फाड़ी, परिवहन निरीक्षक को धमकाया और गाड़ी में भी तोड़-फोड़, विश्वकर्मा थाने में मुकदमा दर्ज

जयपुर। ऑन ड्यूटी परिवहन निरीक्षकों के साथ चालान नहीं बनाने को लेकर दबाव डालने और मारपीट का सिलसिलस थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला विश्वकर्मा थाना इलाके में सामने आया है जहां शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने ना सिर्फ परिवहन निरीक्षक को धमकाया बल्कि गार्ड के साथ मारपीट की और सरकारी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ कर डाली। विश्वकर्मा थाने में पीडि़त परिवहन निरीक्षक अविनाश चौहान ने प्रकरण दर्ज करवाया है कि वे रविवार सुबह करीब सवा 6 बजे ड्राईवर राजेन्द्र, सुरक्षा गार्ड सुरेश एवं वेदपाल के साथ वीकेआई 14 नंबर चौराहे पर चैकिंग कार्य कर रहे था। चैकिंग के दौरान उन्होंने ट्रक को रुकवाया। उसी समय एक कार तेजगति में आकर रूकी जिसमें से दो व्यक्ति उतरे और ट्रैक्टर का चालान नहीं बनाने का दबाब बनाने लगे। जब परिवहन निरीक्षक ने मना किया तो गाली गलौच करने लगे और गार्ड सुरेश की वर्दी के बटन तोड़ दिए और मारपीट करने लगे। दोनों व्यक्ति आपस मे एक दुसरे को सुभाष व उपेन्द्र नाम से पुकार कर रहे थे। साथ्र ही आरोपियों ने परिवहन निरीक्षक को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस इलाके में नौकरी नहीं करने देंगे। दोनों आरोपियों ने बहुत शराब पी रखी थी। दोनों ने सरकारी उडऩ दस्ते का बाया साईड मिरर भी तोड़ दिया। परिवाद के अनुसार दोनों आरोपियों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। परिवहन निरीक्षक के परिवाद पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।