भांकरोटा अग्निकांड में देवदूत बने शेरा गढ़वाल का नृसिंहपुरा ग्राम पंचायत पर हुआ भव्य स्वागत

बगरू। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच एवं प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ राजस्थान बंशीधर गढ़वाल के सानिध्य में भांकरोटा अजमेर रोड पर हुए भीषण अग्निकांड में सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर 15-20 लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम करने वाले शेरा गढ़वाल हसमपुरा वालों का नरसिंहपुरा ग्राम पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही एवं 26 जनवरी को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित करवाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया। इसके अलावा नृसिंहपुरा सिंटेक्स कॉलोनी के दो लोग अग्निकांड में जलने से घायल हुए थे, उन्हें सिंटेक्स कॉलोनी नृरसिंहपुरा के मुकेश सेन एवं शिल्पा ने स्वयं की गाड़ी से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया एवं उनका इलाज चालू करवाया जो आज भी अस्पताल में एडमिट है। सहायता करने वाले पति-पत्नी मुकेश सेन एवं शिल्पा सेन को भी ग्राम पंचायत नृरसिंहपुरा द्वारा सम्मानित किया गया। घायलों को हर संभव सहायता करने का सरपंच बंशीधर गढ़वाल ने आश्वासन दिया। शेरा गढ़वाल द्वारा किए गए इंसानियत के नेक कार्य के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से धन्यवाद एवं बधाई दी गई। सम्मान समारोह में उपस्थित सहकारी समिति महापुरा अध्यक्ष मोतीराम फगोडिया, कृषि उपज मंडी बगरू के उप चेयरमैन फूलचंद फगोडिया, उपसरपंच लल्लू राम दादरवाल, वार्ड पंच राजकुमार चौधरी, हंसा चौधरी, फूल चंद फगोडिया, रामजीलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश शर्मा सहित ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी एवं ग्राम वासियों ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया।