जिला जंबूरी में स्काउट गाइड कर रहे हुनर का प्रदर्शन

जयपुर। ’सशक्त युवा-विकसित भारत’ की थीम पर जयपुर के गोविंदपुरा रोपाड़ा में आयोजित हो रही राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की जिला जम्बूरी में युवा स्काउट गाइड अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। जम्बूरी में शनिवार को साहसिक गतिविधियों, क्विज, नगर भ्रमण सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। सीओ स्काउट शरद शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में संघवार क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, मंकी क्राउलिंग, रस्सी पर चढ़ना, टायर टनल, हाइड्रो क्लोरिक, लेडर क्रॉसिंग, टायर वॉल, बैलेंस बीम, रस्सी कूद, डिब्बे गिरना, रिंग फंसाना जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
राजस्थान के चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य द्वारा जंबूरी का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड से संवाद भी किया। जंबूरी में ध्वजारोहण के अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बन्नालाल ने बतौर मुख्य अतिथि तो वहीं, सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर मंडल श्री दामोदर प्रसाद शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मार्च पास्ट कंपटीशन में विभिन्न स्थानीय संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । सी ओ गाइड ऋतु शर्मा ने बताया कि आज विद्यार्थियों को दो दलों में बांटा गया प्रथम दल को नगर भ्रमण के लिए जयपुर शहर के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए भेजा गया। जिसमें आमेर किला, हवा महल, जल महल ,सिटी पैलेस ,जंतर मंतर आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण स्काउट गाइड द्वारा किया गया। सीओ गाइड इंदू तंवर ने बताया कि शाम के सत्र में जयपुर जिले के पंच गौरव के अंतर्गत कबड्डी के मैचों का आयोजन रैली स्थल पर किया गया।