कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा में समर्थन में कोटपूतली में हुई विशाल जनसभा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन का उमड़ा सैलाब, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और भाजपा पर साधा जमकर निशाना
जयपुर/कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर अब कांग्रेस का परचम फहराना तय है और कोटपूतली की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने इस पर मुहर भी लगा दी है, अब बदलाव होकर रहेगा और जयपुर ग्रामीण की जनता के लिए विकास के दरवाजे खुल जाएंगे। ऐसा कहना था पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालट का जो सोमवार को जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा की जनसभा को संबोधित करने के लिए कोटपूतली पहुंचे थे। कोटपूतली में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुए सचिन पायलट ने इस जनसभा में केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों की पोल खोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार देश में 400 पार और राजस्थान में मिशन-25 का दावा कर रही है लेकिन उनके मंसूबे पूरे होने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता अब केंद्र सरकार के खोखले दावों को समझ चुकी है और इस बार करारा जवाब देने का मन बना चुकी है। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 साल से देश की जनता ने जिस उम्मीद को लेकर सरकार बनाई थी। वह जनता के साथ केवल और केवल छलावा कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यदि 400 पार कर रहे हैं तो कांग्रेस के नेताओं को क्यों ले जा रहे हैं, अपनी ताकत पर भरोसा और अपने 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर विश्वास है, तो कांग्रेस के नेताओं को क्यों डरा धमका कर भारतीय जनता पार्टी में क्यों ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में यदि कोई नेता काली कमाई करता है और वह भाजपा में शामिल हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी की वाशिंग मशीन की ऐसी धुलाई है कि कितने भी काले कारनामे करा हुआ व्यक्ति बीजेपी में जाता है तो सफेदपोश हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के खाते फ्रीज किए जा रहे हैं।
दस सालों के अन्याय का बदला लेगी जनता, जयपुर ग्रामीण में फिर छाएगी खुशहाली: चौपड़ा
कोटपूतली की इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने कहा कि बीते दस सालों में जयपुर ग्रामीण के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जिसका जवाब देने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के लिए ही काम करूंगा। केंद्र की अग्निवीर जैसी योजनाओं का मैं पुरजोर विरोध करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं जीत कर संसद भवन में जाता हूं तो। उन्होंने कहा कि लगातार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सानिध्य और आशिर्वाद के साथ मार्गदर्शन मुझे मिला है, जिसका बहुत फायदा मिलेगा। मैं जयपुर ग्रामीण का ही रहने वाला हूं। यहां की पूरी परिस्थितियों को जानता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी 19 तारीख को जयपुर ग्रामीण का युवा, किसान बढ़-चढ़ कर वोट देगा और एक नई सुबह का आगाज होगा।
कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने की जनसभा में शिरकत
इस विशाल जनसभा को सचिन पायलट के साथ ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रभारी कांग्रेस सुखविंदर सिंह रंधावा और जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी निल चौपड़ा ने भी संबोधित किया। जनसभा में संगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया, आमे विधायक प्रशांत शर्मा, फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, नीमका थाना विधायक सुरेश मोदी, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत एवं एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भी शिरकत की।
जनसभा में आरएलपी के पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने ग्रहण की कांग्रस की सदस्यता
कोटपूतली की इस जनसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित की मौजूदगी में कोटपूतली से आरएलपी के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। कसाना ने कहा कि आज देश में जो हालात बने हुए है और जिस तरह संविधान खत्म करने की कोशिशें की जा रही है उससे सिर्फ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है। इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ऑडियों भी जनसभा में सुनाया गया जिसमें उन्होंने अनिल चौपड़ा को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।