जयपुर, वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति जयपुर के तत्वाधान में वीर दुर्गादास राठौड की 386वी जयंती फतेहनिवास मैरिज गार्डन झोटवाडा जयपुर में सर्व समाज के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई! वीर दुर्गादास राठौड स्मृति समिति के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने राजधानी में वीर दुर्गादास राठौड की आदमकद मूर्ति लगाने, मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, जोधपुर मारवाड़ को चलने वाली रेल का नामकरण वीर दुर्गादास एक्सप्रेस करने व झोटवाडा पुलिया का नाम वीर दुर्गादास सेतु रखने की राज्य सरकार से मांग की। जयंती समारोह में राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई प्रताप फाउंडेशन के सयोंजक महावीर सिंह सरवड़ी, नारायण सिंह शेखावत IAS, ओमेंद्र सिंह रघुवंशी IPS, श्रीमती रेखा राठौड न्यायधीश, मेजर जनरल आशु सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया RAS, रघुवीर सिंह शेखावत RAS, कर्नल नाथू सिंह शेखावत आदि अतिथियों के अलावा भोपाल सिंह राठौड़, रंभा शेखावत, जीवनमल सोनी, प्रतीक राठौड़ , डॉक्टर पायल राठौड आदि वक्ताओं ने वीर दुर्गादास के संघर्ष में जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जयंती समारोह में भारतीय शिल्प कला के निर्मला कुल्हेरी व महावीर प्रसाद ने वीर दुर्गादास की भव्य प्रतिमा समिति के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ को भेंट की।इस अवसर पर समाज सेवीयो, वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़, पीएनबी बैंक को डकैती से बचाने वाले बहादुर नरेंद्र सिंह शेखावत, मूर्तिकार निर्मला कुलहरी व महावीर प्रसाद भारती, शूटर प्राची शेखावत, चित्रकला में प्रथम छात्रा कृष्णवी शक्तावत,व भाषण में प्रीतिका राठौड़ , स्काउट गाइड मोन्ना कंवर, , किस्मत, लोकेंद्र, संध्या व सूर्यपाल आदि गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ियोंसहित कई प्रतिभाओं व अतिथियों को वीर दुर्गादास स्मृति चिन्ह व वीर दुर्गादास राठौड का दुर्लभ सिक्का देकर , दुपट्टा ओढाकर व दुर्गादास मेडल देकर सम्मानित किया lजयंती समारोह में दुर्गादास राठौड पर जारी 100, 10,1 के सिक्के, डाक टिकट, पाठ्यपुस्तके, 1960 में बनी फिल्म, साहित्य, उपन्यास, चित्र, 60 फ़ीट लंबी कावड़ आदि की पर्दशनी भी लगाई।
: