अब बस करों भगवान, यहां ‘डूब रहा इंसान’..  ‘जयपुर जलमग्न’..बाढ़ के अघोषित हालात!

राजधानी सहित प्रदेश में बारिश का हाहाकार, 7 जिलों लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, हर जगह टूटी सडक़ें, उफनती नदियां और पानी में समाते घर, आज भी 5 जिलों के स्कूल रहेंगे बंद

अब तक 30 से अधिक लोगों की जान ले चुका है लगातार बरसता पानी, कई बांध ओवर फ्लो, द्रव्यवति नदी भी उफान पर, कानोता बांध पर दूसरी बार चली चादर, हर जगह सिर्फ पानी-पानी

राजधानी के निचले इलाकों में बसी कॉलोनियों में पानी भरा, गलता कुंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, आने वाले दो-तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं 

जयपुर। आफत की बारिश का दौर लगातार जारी है। अब तक हुई मूसलाधार बारिश में प्रदेशभर में 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए 15 जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। इनमें से 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है। दरअसल, इस साल का मानसून कई जिलों के लिए तबाही लेकर आया है। बीते दिनों से लगातार जारी भीषण बारिश के चलते कई जिलों में हाहाकार मच गया है। अब तक भारी बारिश के चलते 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही आने वाले दिनों में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर समेत 7 जिलों (धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर) में बाढ़ जैसे हालात हैं। सवाई माधोपुर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए। 
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि राजस्थान के 3 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है। साथ ही 12 जिलों में तेज बारिश की संभावता जताई जा रही है। वहीं तेज बारिश के चलते राजस्थान के 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रदेश के दौरे पर हैं। सीएम भजनलाल ने सोमवार को जयपुर का दौरा किया है। इस दौरान जहां भी जलभराव की स्थिति दिखी तो तुरंत निपटने के निर्देश दिए गए।

मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए रेड और येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में राजस्थान के 12 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर और झालावाड़ शामिल हैं। इन जिलों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं राजस्थान के 3 जिलों में अतिभारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने सवाई माधौपुर, टोंक और बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के चलते जयपुर सहित 5 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
तेज बारिश के चलते 5 जिलों में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। मंगलवार को जयपुर, कोटा, करौली, धौलपुर और दौसा जिले में स्कूल बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर्स ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। पानी भरने के चलते दौसा-गंगापुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। साथ ही प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं, बांधों की भी सांसें फूलने लगी हैं। राजस्थान की लूणी नदी जो कई साल से सूखी पड़ी थी, वह भी पानी से लवरेज है।

बीसलपुर बांध में कुल भराव क्षमता का आया 50 फीसदी पानी, त्रिवेणी 2.70 मीटर की ऊंचाई पर 

बारिश के बीच बीसलपुर बांध में भी पानी के आने का सिलसिला जारी है। बांध में कुल भराव क्षमता का 50 फीसदी पानी हो गया है। बांध में कुल भराव क्षमता का 50.21 प्रतिशत पानी पहुंच गया है। वहीं त्रिवेणी 2.70 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। लगातार जारी बारिश के दौर के चलते बांध में पानी की आवक भी बनी हुई है। बांध में कुल भराव क्षमता का 48.72 प्रतिशत पानी आया। 

गलताकुंड में नहाने के लिए आए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत
जयपुर के गलताकुंड में डूबने से सोमवार दोपहर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ कावड़ लेने के लिए गलताकुंड आए थे। नहाने के लिए छलांग लगाने पर दोनों भाई डूब गए। गलतागेट थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से दोनों शव पानी से बाहर निकलवाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को एसएमएस हॉस्पिटल कें मुर्दाघर में भिजवाया। हादसे में सवाई माधोपुर निवासी सोनू (20) पुत्र राजू कोली और राहुल (23) पुत्र छोटा लाल कोली की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई कानोता में मीना पालड़ी में रहते थे।