विधायक डॉ. वर्मा ने उठाया सेवानिवृत्त कार्मिकों को देय परिलाभों के भुगतान में हुई देरी का मुद्दा

डॉ. कैलाश वर्मा ने विधानसभा में कहा- क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण ही प्राथमिकता, जगतपुरा में सीवरेज समस्या के समाधान के लिए सदन में रखी 50 करोड़ रुपए की मांग


जयपुर। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कार्मिकों को देय परिलाभों के भुगतान में हुई देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जानबूझकर किए गए विलंब को सेवानिवृत्त कार्मिकों के मानसिक व आर्थिक उत्पीडऩ से जोड़ते हुए इसे जल्द समाधान की आवश्यकता वाला विषय बताया।
डॉ. वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सहकारिता मंत्री ने बजट 2025-26 में समस्त परिलाभों के भुगतान की घोषणा की और इसके आदेश भी जारी कर दिए। उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया और इसे भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण बताया। इसके साथ ही विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने विधानसभा में यह भी मांग रखी कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापकों एवं सहायक व्यवस्थापकों को सरकार के अधीन लाया जाए। उन्होंने मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वर्तमान में समितियों द्वारा निर्धारित मानदेय असमान है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. वर्मा ने मांग की कि सरकार इनका नियोक्ता निर्धारित करे, जिससे उन्हें समान वेतन और परिलाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
बगरू शहरी क्षेत्र में सिवरेज के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट आवंटन की मांग
इससे पहले डॉ. कैलाश वर्मा ने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था की गंभीर समस्या को भी उठाया। उन्होंने विधानसभा में नगर निगम (ग्रेटर) के जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 104 से 124 तक की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज लाइनें न होने से हो रही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। वहीं समाधान के लिए सरकार से एकमुश्त 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने की मांग की। विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाना ही मेरा ध्येय है एवं इसके लिए संकल्पबद्ध हूं। क्षेत्र के नागरिकों ने जनहित का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर विधायक वर्मा का आभार व्यक्त किया है।