मुंबई को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद बनी जीआर होम सीरीज चैम्पियन

बेहद नजदीकी और हाईवोल्टेज रहा खिताबी मुकाबला, आर्यन चौधरी व प्रखर शर्मा बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जीआर क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर चंदन चौधरी ने किया अतिथियों का स्वागत

जयपुर। जीआर होम सीरीज के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने मुम्बई इंडियंस को 1 विकेट से हराया। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152/6 रन का लक्ष्य स्थापित किया। जिसमें कृष्ण गुर्जर 43, विकी यादव 24, आर्यन व प्रतीक ने 21-21 रनों का योगदान दिया। मुम्बई की ओर से सुरेश चौधरी ने 2 व तनिष, सचिन, रुद्राक्ष, भरत ने क्रमश: 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम एक समय 4.1 ओवर में 29 पर 3 विकेट खोकर काफी मुसीबत में थी। कप्तान योगेंद्र ककोडिया (40) एवं हनुमान बेनीवाल (49) ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से उबारकर जीत की राह पर ला खड़ा किया। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 6 रन की आवश्यकता थी पर आर्यन चौधरी ने आखिरी 2 बॉल में 2 बल्लेबाज़ों को आउट कर मुंबई को 1 रन से हराकर हैदराबाद को चैंपियन बना दिया। हैदराबाद की ओर से रेयान, प्रतीक, शौर्य, अर्जुन ने भी एक-एक विकेट लिये। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ खिलाड़ी नरेंद्र मीना, केके स्पोर्ट्स के मालिक जितेश एवं संजय सैनी ने की। उनका स्वागत जीआर क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर चंदन चौधरी ने  स्मृति चिन्ह भेंटकर व मालार्पण करके की। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी व 11000 रुपए नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 5100 रुपए का नकद पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रकार के पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।

विभिन्न वर्गों में खिलाडिय़ों को दिए पुरस्कार, चौधरी बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आर्यन चौधरी व प्रखर शर्मा रहे उन्हें ट्रॉफी व स्पोर्ट्स साईकल भेंट की। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कृष्ण गुजर रहे, उन्हें इंग्लिश विलो बैट व ट्रॉफी प्रदान की गई। शाह फरहान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। उनको ट्रॉफी व एस जी के स्पाइक शूज दिए गए। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक की रनिंग शूज व ट्रॉफी दी गयी जो के रेयान शब्बीर बने। प्रतियोगिता में अन्य पुरुस्कार भी बांटे गए जिसमें सर्वाधिक छक्के- प्रखर शर्मा, सर्वाधिक चौके- गिरीश चाहर, सुपर स्ट्राइकर हनुमान बेनीवाल, सबसे किफायती गेंदबाज गौरव पूनिया एवं चार उभरते सितारे प्रिंस यादव, अजय लुहार, आदित्य यादव, भीष्म चेलानी रहे।

Most Read