बीकानेर. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आज भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बीकानेर आएंगे. पीएम मोदी यहां जगप्रसिद्ध देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. पीएम मोदी देशनोक से देश के विभिन्न राज्यों की करीब 26000 करोड़ रुपये की दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके पलाना में आमसभा को संबोधित करेंगे. भारत-पाक के बीच उपजे ताजा तनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान में सरहदी जिले में आ रहे हैं. पीएम मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. पीएम गुरुवार को सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से पीएम सीधे देशनोक जाएंगे. वहां वे 10:30 बजे श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद 11:00 बजे प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के विभिन्न राज्यों में नए सिरे से डवलप किए गए रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहीं से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं कई विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा और जल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राजस्थान के 12 राज्य राजमार्गों के विकास की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए चार नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम 11:30 हेलिकॉप्टर से देशनोक के पास स्थित पलाना गांव आएंगे.
: