जालोर, ( सुरेश गर्ग थांवला ) । जालोर में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सरगरा समाज ने शिवंगज में 8 अप्रैल को हुई थी हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में संतुबाई मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गुरुवार को समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। बता दें कि 8 अप्रैल 2024 को सिरोही के शिवंगज में संतुबाई नाम की महिला का मर्डर कर दिया गया था और लूट की वारदात की गई थी। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की गई ।
सरगरा समाज के अध्यक्ष नवीन कुमार व जितेन्द्र कुमार ने बताया- 8 अप्रैल को शिवगंज के खन्दारा गांव की निवासी संतुबाई पत्नी पोमजी महाराज जाति सरगरा की किसी अज्ञात लोगों के द्वारा उनके घर में घुस कर गला दबा कर हत्या कर दी। आरोपियों ने महिला के पहने हुए ढाई तोले सोने व एक किलो चांदी के गहने लूट लिए।
शिवगंज थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना को 23 दिन बित जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे नाराज होकर जालोर सरगरा समाज ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग की है।
इस दौरान भीकाराम आकोली, मालाराम, राणाराम, नारायणलाल, भरत कुमार, मदन सोलंकी, कपुराराम, जितेन्द्र कुमार, निर्भयराम, प्रकाश, जोजाराम, चन्दन कुमार, डायाराम, कैलाश व हरीराम सहित सरगरा समाज के लोग बड़ी सख्या में मौजूद रहे।