अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया आम रास्ता..45 फिट चौड़ी सडक़ रह गई महज 15 फिट

रेनवाल मांजी में मेगा हाईवे से नागरवालों के मोहल्ले में जाने वाला मार्ग बेहाल, जेडीए रीजन होने के बावजूद अधिकारी नहीं कर रहे समाधान


रेनवाल मांजी। मेगा हाईवे से नागरवालों के मोहल्ले में जाने वाला रास्ता अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है। हालात यह है कि 45 फिट चौड़ा रास्ता तहज 15 फिट का रह गया लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। हल्का पटवारी राय दयाल चौधरी ने बताया कि खसरा नंबर 2273 में आम रास्ता स्थित है। इस रास्ते की चौड़ाई लगभग 45 फीट है। रास्ते का सीमाज्ञान करके जेडीए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि जबकि मौका स्थिति देखने पर लगभग 15 फीट का भी नहीं दिखाई दे रहा है यह जेडीए रीजन के अंतर्गत आने वाला गांव है। ग्रामीणों के अनुसार राजधानी जयपुर के समीप ही यह हाल है लेकिन जेडीए भी ध्यान नहीं दे रहा है। अतिक्रमण होने से इस रास्ते में पानी के गड्ढे व दोनों तरफ बबूल के पेड़ होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से रोजाना स्कूली बच्चे, गांव में जाने वाले बड़े बुजुर्ग और दोपहिया वाहन निकलते हैं। हालात यह है कि गढ्ढे में गिरने से लोग चोटिल भी हो चुके हैं।


इनका कहना है 
प्रकरण की जानकारी मिली है। दो-चार दिन में रास्ते को सही करवा दिया जाएगा।
संजय बुनकर, सरपंच, ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी 

अतिक्रमण किए गए रास्ते के लिए जेडीए के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा।
राय दयाल चौधरी, हल्का पटवारी