जयपुर@ अफसरों के लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद उनकी सीट के काम प्रभावित न हों इसके लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यदि 2 माह से अधिक अवकाश पर रहेंगे तो उनका पद रिक्त मानते हुए अन्य अधिकारी का पदस्थापन कर दिया जाएगा। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।आदेश में कहा गया है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लंबी अवधि तक अवकाश पर रहने के कारण उनके द्वारा धारित पद की कार्य व्यवस्था सुचारू नहीं रह पाती। इस कारण ऐसे पद को खाली नहीं रखा जा सकता। अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यदि 2 माह या अधिक अवधि के लिए अवकाश पर जाएंगे तो अवकाश समाप्ति के पश्चात उन्हें अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देनी होगी, साथ ही अवकाशकालीन अधिकारियों द्वारा धारित पद को रिक्त मानते हुए उनके स्थान पर अन्य अधिकारी की पोस्टिंग की जा सकेगी।समस्त प्रशासनिक विभाग, कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि उनके अधीन पदस्थापित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के राजस्थान सेवा नियमों में परिभाषित किसी भी प्रकार के 2 माह या अधिक अवधि के अवकाश स्वीकृति किए जाते है अवकाश स्वीकृति आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया जाए कि वे अवकाश समाप्ति पर अपनी उपस्थिति पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में कार्मिक विभाग में प्रस्तुत करेंगे।
: