कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में हुआ रेडी छात्रों के मैनुअल का विमोचन

जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के सभी संगठन कॉलेज के 732 रेडी छात्र जुड़े एक ही प्लेटफार्म पर, कुलपति डॉ. बलराज ने कहा-जोबनेर विश्वविद्यालय में बीज उत्पादन को बढ़ाने के लिए किए जाएंगे प्रयास


जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संगठक कॉलेजों के विद्यार्थियों से कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने एक ही मंच पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय से उत्पन्न गेहूं, जौ, बाजरा और मूंगफली की उच्च उपज एवं उत्तम गुणवत्ता वाली विभिन्न किस्मों के बारे में बताया। डॉ. बलराज सिंह ने राजस्थान में कृषि परिदृश्य को लेकर रेडी छात्रों के साथ चर्चा करते हुए खरीफ में उगने वाली अनाज, दलहन, तिलहन फसलों और कृषि वानिकी  तथा उनमें लगने वाले कीट, बीमारी एवं उनके निदान के बारे में बताया। डॉ. बलराज सिंह ने फसलों की बुवाई से पूर्व बीजोपचार करने की सलाह दी जिससे फसल में कीट और बीमारीयों का बचाव किया जा सके। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एमआर चौधरी ने कहा कि रेडी टीम के द्वारा समय पर रेडी मैनुअल तैयार करने का प्रयास किया। डॉ. चौधरी ने बताया कि रेडी छात्रों को किसानों के खेत पर बारीकी से प्रैक्टिकल ज्ञान सीखने का फायदा मिलेगा। 
इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने रेडी मैन्युअल का विमोचन किया जो कि डॉ. बीएस बधाला, डॉ. आईएम खान, डॉ. केसी शर्मा एवं डॉ. संतोष देवी सामोता के द्वारा लिखित है। उन्होंने बताया कि रेडी मैन्युअल विद्यार्थियों को कृषि संबंधित प्रायोगिक जानकारी हासिल करने में मददगार रहेगा। रेडी नोडल ऑफिसर डॉ. बीएस बधाला ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी संगठन कॉलेज के 732 रेडी छात्र एक ही प्लेटफार्म जुड़ कर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ हिना साहीवाला ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. आईएम खान, डॉ. संतोष देवी सामोता, डॉ. नरेंद्र, डॉ. राजेश सिंह मौजूद रहे।