नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दी बधाई, किया अभिनन्दन
कोटपूतली: राजस्थान सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं कोटपूतली-बहरोड़ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पं. बृजमोहन शर्मा ने सोमवार को राजधानी जयपुर पहुँचकर संगठन पर्व 2024 के अन्तर्गत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ को बधाईयां एवं शुभकामनायें प्रेषित की। इस मौके पर पं. शर्मा ने राठौड़ का पुष्प गुच्छ भेंटकर, पार्टी का दुपट्टा पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राठौड़ के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने से आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आवाज मिली है। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने पंक्ति में खड़े अन्तिम कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने की बात कही। वहीं पं. शर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत केन्द्रिय पर्यवेक्षयक व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं वरिष्ठ नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा, शक्ति, उत्साह व जोश का संचार हुआ है। राठौड़ को जब प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया था, तभी से वे निरन्तर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से हल कराने के चलते सबकी पसंद बन गये थे। जिससे आमजन निरन्तर अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास जाते रहे है एवं राठौड़ के द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप इन समस्याओं को हल करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सभी वर्ग राठौड़ की कार्यशैली से प्रभावित है। उनके निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचन से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। शर्मा ने कहा कि राठौड़ के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में पार्टी संगठन मजबुती के साथ नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा एवं प्रदेश में पार्टी की स्थिति और भी सुदृढ़ होगी। भाजपा की विचारधारा पंक्ति में खड़े व्यक्ति एवं जन-जन तक पहुँचाने में राठौड़ सकारात्मक भूमिका निभायेगें। उन्हें संगठन का व्यापक अनुभव है, वे एक कुशल कार्यकर्ता से लेकर एक जनप्रतिनिधि, एक नेता, दो बार विधायक, पांच बार जिलाध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न पदों व भूमिकाओं में अपनी कार्यकुशलता का सार्थक परिचय दे चुके है। जिसका लाभ भाजपा के संगठन को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राठौड़ को सात माह में ही दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान सौंपी गई है।