ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सेज थाना इलाके में 982 ग्राम अवैध गांजा बरामद; दो गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस थाना सेज जयपुर पश्चिम द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 982 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में अमीन हसन पुलिस आयुक्त वृत बगरू जयपुर के सुपरविजन में सेज थाना अधिकारी इंदू शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थों में लिप्त संदिग्ध पर निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर उनके पास से 982 ग्राम अवैध गांजा और सप्लाई में प्रयुक्त परिवहन को जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही में प्रेम कुमार हेड कांस्टेबल, कानाराम, सुनील, मोहन और दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 

Most Read