डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी का चौथा विश्व रिकॉर्ड

उदयपुर/राजस्थान: उदयपुर राजस्थान के शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय संगठनों यथा माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, सिस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि के विविध अकादमिक कार्यक्रमों के ऑनलाइन माध्यम से कोविड लॉकडाउन के समय एक हजार से अधिक प्रमाणपत्र अर्जित करने के रिकॉर्ड को श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ने भी स्वीकृत किया है। इससे पूर्व डॉ. छतलानी के इस रिकॉर्ड को वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स व द ट्रिब्यून वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा भी मान्यता प्रदान की गई है। छतलानी ने एक व्यक्ति द्वारा लिखित अधिकतम अंग्रेजी लघुकथाओं की पुस्तक के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया हुआ है। उन्हें कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। छतलानी ने इस रिकॉर्ड को अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी बताई राह पर चल कर ही यह कुछ हासिल किया है। डॉ. चंद्रेश ने पांचवें विश्व रिकॉर्ड के लिए भी कार्यरत हैं।