क्लेक्टर के आदेश पर रास्ता खुलवाने के लिए टीम गठित

जोबनेर। जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में फरियादियों की त्वरित सुनवाई हो रही है और समस्याओं का समय पर निराकरण हो रहा है। इसी क्रम में उपखंड जोबनेर के बासड़ी गांव में बंद रास्ते को खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर के आदेश पर  तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है जिसमें बजरंग सिंह भू अभिलेख निरीक्षक आसलपुर को टीम प्रभारी, अशोक कुमार भू अभिलेख निरीक्षक करणसर सह प्रभारी, रामकरण यादव पटवारी करणसर, झाबरमल झाझड़ा पटवारी जोरपुरा, मुकेश रेवाड़, पटवारी भैंसावा और चंदा यादव पटवारी हिंगोनिया को शामिल किया गया है। उपखंड अधिकारी ने पुलिस उप अधीक्षक जोबनेर को जाब्ता उपलब्ध कराने के लिए लिखा था जिसके संबंध में उपखंड अधिकारी ने लिखा है कि जिला कलेक्टर जयपुर ग्रामीण के समक्ष लालाराम यादव निवासी बासड़ी कला तहसील जोबनेर ने उपस्थित होकर प्रस्तुत परिवेदना के निस्तारण/राजस्व अपील प्राधिकारी जयपुर के आदेश की पालना में ग्राम बासड़ी कलां में खसरा नंबर 27 में से रास्ता खुलवाने के लिए 50 पुलिसकर्मियों मय महिला पुलिस कार्मिकों की आवश्यकता है।