मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर विजय संकल्प महासभा आयोजित

गंगापुर सिटी।गंगापुर सिटी में भारतीय जनता पार्टी के चारों मंडलों की संयुक्त विजय संकल्प महासभा का आयोजन जयपुर बाईपास होटल द पर्ल में आयोजित की गई।उक्त विजय संकल्प महासभा में भाजपा सामाजिक समरसता कार्यक्रम से जुड़े महेंद्र गुर्जर खेड़ला,भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया,पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर,तलवाड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर मंचासीन रहे।कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी जौनपुरिया ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में रहकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य, सी ए ए नागरिकता कानून लागू करने का ऐतिहासिक कार्य सहित 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्रीरामलला को विराजमान कर भव्य मंदिर के स्वरूप को आमजन को समर्पित करना, महिला और मातृशक्ति के स्वाभिमान के लिए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घर-घर शौचालय,पेयजल की आपूर्ति हेतु घर-घर जल घर-घर नल योजना उज्ज्वला निशुल्क गैस योजना किसानों के लिए सम्मान निधि योजना सहित अनेक कार्यों का माध्यम बनने का मुझे शुभ अवसर प्राप्त हुआ इसी के साथ दोसा रेल परियोजना के कार्य को पूर्ण कर गंगापुर सिटी को जंक्शन बनाने के कार्य का माध्यम बनने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर  प्रधान मंजू गुर्जर,जगदीश गिरी,डॉ.हेमंत शर्मा,दीपक सिंघल,पार्षद सावित्री शर्मा,विष्णु गुरुजी द्वारा भी कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार प्रकट किए गए।उक्त विजय संकल्प महासभा का मंच संचालन पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल द्वारा किया गया। उक्त भव्य विजय संकल्प महासभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी तलाबड़ा मंडल,वजीरपुर मंडल,गंगापुर ग्रामीण व गंगापुर शहर मंडल क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।