जयपुर@ राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड कास्ट यानी एमबीसी की भर्तियों सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गुर्जरों का आंदोलन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। आंदोलन के लंबा खींचने की उम्मीद में गुर्जरों ने ट्रैक पर तैयारियां शुरू कर दी है। गुर्जर समाज के लोग अभी भी दिल्ली-मुंबई मेन लाइन में पीलूपुरा पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों ने बयाना हिंडौन स्टेट हाईवे को भी जाम कर दिया। हालांकि सुबह के समय ट्रैक पर आंदोलनकारियों की संख्या बेहद कम थी। इस बार आंदोलन की कमान संभाल रहे कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला भी ट्रैक पर मौजूद थे और आंदोलनकारियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। ट्रैक पर डटे आंदोलनकारियों के चाय-पानी, बिस्किट की व्यवस्था आसपास के गांव के लोगों की ओर से की जा रही है।
रात को पटरियों पर ही सोए
रात के समय आंदोलनकारियों ने ट्रैक पर अलाव जलाकर सोए। सुबह के नाश्ते और दिन के खाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लोगों के लिए धरना स्थल पर ही बैठे रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके चलते यहां पटरियों के पास ही गैस-चूल्हों की व्यवस्था कर ली गई है।
मंत्री अशोक चांदना के आंदोलन स्थल आने का इंतजार- विजय बैंसला
विजय बैंसला ने बताया कि खेल मंत्री अशोक चांदना देर शाम आए थे लेकिन रात होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी उनसे सुबह आने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अब वे अशोक चांदना के आंदोलन स्थल पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार से समाज यह जानना चाहता है कि 2 दिन पहले जयपुर में हुए समझौते में सरकार ने समाज को क्या दिया है। अगर समाज उनकी बातों से संतुष्ट हुआ तो ठीक है वरना आंदोलन जारी रहेगा।