विधानसभा अध्यक्ष को 'राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन' पुस्तक भेंट की

 जयपुर।  राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी  को वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ने गुरुवार को 'राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन' पुस्तक भेंट की।  इस पुस्तक में प्रदेश के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों में सक्सेना द्वारा सन 2010 से शुरू किए साहित्यिक आंदोलन के प्रमुख भाग शामिल किए गए हैं।  इस अवसर पर बिरला ऑडिटोरियम में  जयपुर नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी मेयर पुनित कर्नावट, विद्यास्थली के चैयरमेन बी.एल.वर्मा , वरिष्ठ समाजसेवी  गोबिंद रामनानी , राजस्थान विधानसभा अधिकारी  रितेश मोदी और राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश सचिव  मोरध्वज सिंह और अन्य मौजूद रहे।