12वीं बोर्ड नतीजों में राजधानी एजुकेशनल ग्रुप की धाक..विज्ञान के परिणाम में संस्था के होनहारों ने रच दिया इतिहास

राजधानी फाउंडा पचकोडिय़ा के 64 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक, राजधानी शिक्षण समूह के निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव ने दी शुभकामनाएं, किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान

पचकोडिया। कस्बे में नीट, जेईई, सीयूटी, जेट की तैयारी कराने वाले संस्थान राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडिया द्वारा संचालित राजधानी साइंस धारा, राजधानी फाउण्डा व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में नये आयाम स्थापित किये है। ओवरऑल परिणाम में 4 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या अधिक, 15 विद्यार्थियों ने 94 प्रतिशत या अधिक, 23 विद्यार्थियों ने 93 प्रतिशत या अधिक, 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक, 159 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक, 286 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक, 396 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। राजधानी शिक्षण समूह के निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव व प्रबंध निदेशक बलरामसिंह यादव ने बताया कि प्रियांशी कुमावत, निवासी- रामजीपुरा खुर्द, कि. रेनवाल ने 96 प्रतिशत, विधि वर्मा, निवासी-खेजरोली, चौमू, जयपुर ने 95 प्रतिशत, लक्ष्मी यादव, निवासी-नोपा की ढाणी, गोठा, सीकर ने 95 प्रतिशत, अभिलाषा पारीक, निवासी-गेहुली, कोटड़ी, भीलवाड़ा ने 95 प्रतिशत, सरोज यादव, निवासी-देवलिया, करणसर, जयपुर ने 94 प्रतिशत, सोनू उज्ज्वल, निवासी-भैंसलाना, जोबनेर, जयपुर ने 94 प्रतिशत, कोमल चौधरी, निवासी-सारंग का वास, कालवाड़, झोटवाड़ा, जयपुर ने 94 प्रतिशत, राकेश कुमार दांगी, निवासी-खैराना, पिड़ावा, झालावाड़ ने 94 प्रतिशत, विशाल धाकड़, निवासी-बेंगू, चित्तौडग़ढ़ ने 94 प्रतिशत, अविनाश गुर्जर, निवासी-रूपपुरा, पावटा, कोटपूतली, जयपुर ने 94 प्रतिशत, कनिका मीना, निवासी-गठवाड़ी, जमवारामगढ़, जयपुर 94 प्रतिशत, निशा चौधरी, निवासी-मीरापुरा, धमाणा, मौजमाबाद, जयपुर ने 94 प्रतिशत, गुलशन दांगी, निवासी-सनवास, रायपुर, झालावाड़ ने 94 प्रतिशत, खुशबू सैनी, निवासी-मालियों की ढाणी, पचकोडिय़ा, जयपुर ने 94 प्रतिशत, उज्ज्वल खत्री, निवासी-मानसरोवर, जयपुर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। 

ऑप्शनल सब्जेक्ट में 2 विद्यार्थियों ने 99 फीसदी या अधिक अंक हासिल किए
ऑप्शनल सब्जेक्ट में 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत या अधिक, 9 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत या अधिक, 26 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत या अधिक, 60 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या अधिक, 138 विद्यार्थियों ने 92 प्रतिशत या अधिक, 169 विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत या अधिक, 194 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक 314 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। जिनमें विशाल धाकड़, निवासी-बेगूं, चित्तौडग़ढ़ ने 99 प्रतिशत, सोनू उज्ज्वल, निवासी- भैंसलाना, जोबनेर, जयपुर ने 99 प्रतिशत, वीरेंद्र लोरा, निवासी- बागड़ी नांगल गोविंद, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विनीत, निवासी-श्यामपुरा, सिनोदिया, जोबनेर, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विवेक मीना, निवासी-दौसा ने 98 प्रतिशत, विष्णु सैनी, निवासी-बड़ौली, दूनी, टोंक ने 98 प्रतिशत, विधि वर्मा, निवासी- खेजरोली, चौमू, जयपुर ने 98 प्रतिशत, कनिका मीना, निवासी- गठवाड़ी, जमवारामगढ़, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विशाल धाकड़, निवासी- काटूंदा, बेगूं, चित्तौडग़ढ़ ने 98 प्रतिशत, राकेश कुमार दांगी, निवासी-खैराना, पिडावा, झालावाड़ ने 97 प्रतिशत, निशा चौधरी, निवासी-मीरापुरा, मौजमाबाद, जयपुर ने 97 प्रतिशत, मनीषा मीना, निवासी- भैंसलाना, जोबनेर, जयपुर ने 97 प्रतिशत, विकास नाथ योगी, निवासी-दौलत खेड़ा, मांगलियावास, पीसांगन, अजमेर ने 97 प्रतिशत, वीरेंद्र गोदारा, निवासी- शिवनगर, मकराना, नागौर ने 97 प्रतिशत, विक्रम वर्मा, निवासी-चैनपुरा, नरैना, फुलेरा, जयपुर ने 97 प्रतिशत, योगेश जाट, निवासी- कैलाशपुरी, नानेर, पीपलू, टोंक ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य हेमेन्द्र शर्मा व उपनिदेशक कल्पेश यादव ने बताया कि संस्था परिसर में शीघ्र ही भव्य समारोह में सभी प्रतिभावान राजधानियन्स को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।