भीम क्रांति दिवस मनाते हुए आयोजित किए कई कार्यक्रम

फुलेरा: हर माह की भांति14 मई को अंबेडकर सर्किल पर प्रातः9.00बजे भीम क्रांति दिवस मनाया गया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रमआयोजित किये , कार्यक्रम संयोजक भंवरलाल संभरिया ने बताया कि सर्व प्रथम बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई करके माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये गए , भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया गया। इस मौके पर कैलाश चंद दहिया ने अपने सुपुत्र महेन्द्र दहिया द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी(फिजिक्स) में सलेक्ट होने व 40 000/- प्रतिमाह स्टाईपेंड चालू हो जाने की खुशी मे बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलों का एक बहुत बडा़ हार पहना कर उपस्थित सभी बंधुओं को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते उनके बताए कदमों पर चलने पर जोर दिया।

फुलेरा मे 14 अप्रेल 2024 को बाबा साहब की जयंति पर युवाओं द्वारा विशाल रैली निकाली गयी थी, जो इस जयंति का मुख्य आकर्षण रही। इसलिए डा़ अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की शाखा फुलेरा के द्वारा उपस्थित युवाओं को माला और पंचशील दुप्पटा पहना कर तथा बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।जबकि पुलिस प्रशासन फुलेरा द्वारा 14 अप्रेल 2024 को बाबा साहब की जयंति पर पूर्ण सहयोग करने के लिए डा़ अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान की और से थानाधिकारी फुलेरा बाबूलाल मीणा को माला और पंचशील दुप्पटा पहना कर तथा बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर

 बाबा साहब की तस्वीर पर थानाधिकारी फुलेरा बाबूलाल मीणा के द्वारा माल्यार्पण किया गया।

 कार्यक्रम मे भंवर लाल सांभरिया, डा़ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, शाखा फुलेरा के अध्यक्ष शांतीलाल वर्मा, महासचिव रतन राजोरा, कोषाध्यक्ष नाथूलाल नंगलिया, कैलाश चंद दहिया,महेशचंद वर्मा, शंकर लाल वर्मा, राधेश्यामलक्ष्मीकांत वर्मा, राकेश सालोदिया, अनिल कुमार सोनी, रतन लाल कांसोटिया एवं अन्य बहुजन बंधु उपस्थित रहे।