जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविधालय जोबनेर के कुलपति डॉ बलराज सिंह के जन्मदिवस पर जेएनयू हॉस्पिटल और हार्टिकल्चर सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विवि के संघटक कृषि महाविद्यालय लालसोट में विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैम्प और रक्तदान शिविर और पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. बलराज सिंह के सानिध्य में हुआ। इस दौरान ग्रामीण परिवेश से आये हुए 610 मरीज का नि:शुल्क उपचार के साथ साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया और इस कार्यक्रम में बड़े स्तर पर लगभग 1100 पौधे भी लगाए गए। इसके साथ ही रक्तदान शिविर के माध्यम से 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
जेएनयू हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने फिजिशियन, फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग, कान, गला, स्त्री एवं प्रसूति रोग, आहार संबंधित रोग सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया। कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने जेएनयू हॉस्पिटल के वरिष्ठ संपर्क अधिकारी डॉ. राजेंद्र निठारवाल सहित संपूर्ण मेडिकल टीम का आभार जताया। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक डॉ. डीके यादव, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय लालसोट ने सभी लोगों का आभार जताया।
।