हवन पूर्णाहुति के साथ मंशारामपुरा के संत महाराज आश्रम में चार दिवसीय अष्टम पाटोत्सव संपन्न

कार्यक्रम में हुई शिव परिवार, काले हनुमान जी एवं काली माता की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा, गुरुचरण पादुका के महाभिषेक और सत्संग के बाद विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी
 
जयपुर। संत महाराज आश्रम, श्री ग्वालिया बाबा मंदिर के पीछे मंशारामपुरा, जयपुर में रविवार को चार दिवसीय अष्टम पाटोत्सव का समापन हुआ।  जानकारी के अनुसार पीठाधीश्वर राजूजी महाराज के सानिध्य मेंं गुरुदेव श्रीश्री 1008 बहादुरपुरी जी महाराज के आश्रम में 208 जोड़ों द्वारा 8वां पाटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य दिनेश, रामकुटिया वाले पंडित एवं गुरुदेव कृष्णदास महाराज, नांगल सीरान वाले श्रीश्री 1008 हीरापुरी चेतन दास जी महाराज की देखरेख में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं काले हनुमान जी एवं काली माता की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पाटोत्सव कार्यक्रम में आस-पास के हजारों भक्त गणों एवं सैकड़ों की संख्या में दूर-दूर से साधु-महात्मा पधारे सभी के सान्निध्य में चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को सुबह गुरुचरण पादुका का महाभिषेक किया गया एवं हवन पूर्णाहुति हुई। इसके बाद सत्संग एवं भोग लगाया गया। दोपहर में विशाल महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी गृहण की।