बियानी कॉलेज के पत्रकारिता विद्यार्थियों ने सीखे प्रिंट मीडिया के गुर

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पत्रकारिता विभाग की ओर से ‘समाचार पत्र तैयार करने के दिशा-निर्देश’ विषय पर सेमिनार का आयोजन, हमारा समाचार के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश चौधरी ने किया मोटीवेट

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पत्रकारिता विभाग की ओर से ‘समाचार पत्र तैयार करने के दिशा-निर्देश’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हमारा समाचार के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश चौधरी, प्राचार्या सुमेधा बाजपई, एचओडी मोनिका पालीवाल, विवेक सिंह जादौन एवं पत्रकार सुमन जाखड़ उपस्थित रहे।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश चौधरी ने सभी स्टूडेंट्स को समाचार पत्र तैयार करने के दिशा-निर्देशों के बारे में बताते हुए स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको एक अच्छा जर्नलिस्ट बनना है तो आप नकारात्मक न्यूज यानी जनता को समस्याओं को ज्यादा लिखे क्योंकि इसी से आप जनता की भलाई कर पाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्या सुमेधा बाजपेई व एचओडी मोनिका पालीवाल ने सभी को कम्युनिकेशन का महत्व समझाते हुए एक अच्छा जर्नलिस्ट बनने और बिना डर के काम करने के लिए मोटिवेट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक सिंह जादौन ने किया।