ग्राम पंचायत पचकोडिया में पशु पालक परेशान, पशु चिकित्सालय भवन की उठी मांग

पंसस तीजा देवी तेतरवाल के नेतृत्व में मोहन तेतरवाल ने पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को दिया ज्ञापन, मिला जल्दी ही समस्या के समाधान का आश्वासन

जयपुर। ग्राम पंचायत पचकोडिया में पशु चिकित्सालय भवन नहीं होने से किसानों व पशुपालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।  पचकोडिया पशु चिकित्सालय लगभग दस गांवों के बीच में जोबनेर से रेनवाल स्टेट हाईवे तथा पचकोडिया से नावां रोड पर स्थित है। कई बार रोड पर गाएं टकराती रहती है। इसलिए भवन नहीं होने से पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पशुपालकों की परेशानी को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य तीजा देवी तेतरवाल के नेतृत्व में पशुपालन मंत्री  जोराराम कुमावत को ज्ञापन दिया गया। इस पर मंत्री ने अति शीघ्र पचकोडिया पशु चिकित्सालय व मुंडोती पशु उपकेंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति करके समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।