पायलट बोले- पेपरलीक पर कार्रवाई में समय क्यों लगता है?:मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा; कई को ये पसंद नहीं, मुझे परवाह नहीं

पायलट बोले- पेपरलीक पर कार्रवाई में समय क्यों लगता है?:मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा; कई को ये पसंद नहीं, मुझे परवाह नहीं

 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पेपरलीक और करप्शन के मुद्दे पर एक बार फिर नाम लिए बिना सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। कहा- आज प्रदेश में कहीं लूटपाट और भ्रष्टाचार होता है तो उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी।

मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। हो सकता है कई लोगों को बात पसंद नहीं आई हो, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। पायलट शनिवार को बाड़मेर में मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बनाए गए हॉस्टल के लोकार्पण के बाद हुई सभा में बोल रहे थे।

पायलट ने कहा- दीमक की तरह भ्रष्टाचार खा रहा है। ईमानदारी, सादगी और अच्छे आचरण वाले, साफ छवि के लोग राजनीति में आएंगे। अहम पदों पर बैठेंगे, कोई पद हो, अच्छे लोगों का चयन करना है। साफ छवि के लोग राजनीति में आएंगे।