डीडवाना। ग्राम पंचायत सुदरासन का मिशन सुदरासन हरियाली पंचायत को साकार करने के लिए किया जा रहा वृक्षारोपण अभियान में शनिवार को डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर बालमुकुंद कसावा और मौलासर पंचायत समिति तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण ने पंचायत में निरीक्षण किया और कलेक्टर द्वारा 1000 वॉ पौधे का पौधा रोपण शहीद भगत सिंह मूर्ति परिसर सुदरासन मे अशोक का पौधा लगाकर किया तथा पर्यावरण के लिए वृक्षों के महत्व और राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्य की जानकारी दी तत्पश्चात ग्राम पंचायत सुदरासन द्वारा किए गए अनेक जगह किए गए वृक्षारोपण का अवलोकन किया जिसमें सुदरासन जीएसएस परिसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुदरासन, बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति परिसर, मदीना मस्जिद परिसर आदि जगहों पर लगे पौधों की जानकारी ली तथा ग्राम पंचायत के द्वारा इस कार्य के लिए प्रयास की प्रशंसा भी की और पंचायत द्वारा नरेगा श्रमिकों का पौधारोपण कार्य में सदुपयोग करने पर पंचायत का अच्छा कार्य माना !इन सभी जगह पर कलेक्टर महोदय द्वारा अपने हाथ से पौधारोपण किया और नए पौधे लगाए इस कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत सुदरासन कार्यालय का अवलोकन किया तथा किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा नरेगा श्रमिकों को पौधे वितरित किए गए ताकि पौधारोपण कार्यक्रम घर-घर तक पहुंचे! इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुदरासन के विद्यार्थियों से भी मिले उनके अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली तथा राजस्थान अंडर 14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं से मुलाकात की और उनके प्रदर्शन पर बधाई देते हुए और अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने गांव कस्बे और जिले का नाम रोशन हो इसकी शुभकामनाएं दी! सुदरासन फुटबॉल मैदान का अवलोकन किया और खिलाड़ियों प्रोत्साहन देने के लिए खेल मैदान के चारों ओर तारबंदी स्वीकृत की तथा तारबंदी के बाद पंचायत को इस परिसर में भी पौधे लगाने के लिए मौखिक आदेश दिया! मदीना मस्जिद परिसर में ग्रामीणों द्वारा 35 फुट का खजूर का पेड़ का रोपण कलेक्टर महोदय के हाथों से करवाया और बस स्टैंड पर पानी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा तत्वरित कार्य करते हुए बस स्टैंड सुदरासन के लिए एक ट्यूबवेल स्वीकृत की! सुदरासन के अलावा पंचायत के ही गांव क्यामसर मैं भी कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गौशाला क्यामसर परिसर में कलेक्टर महोदय का गौशाला समिति द्वारा गौशाला के प्रस्तति पत्र और मोमेंटम द्वारा सम्मान किया और गौशाला के द्वारा किए जा रहे गायों के लिए कार्यों की जानकारी दी तथा क्यामसर की मुख्य समस्या बिजली के वोल्टेज की कमी से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा क्यामसर के लिए बड़ा ट्रांसफार्मर मंजूर किया गया!
आज के कलेक्टर के दौरे मैं जहां पंचायत द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्य को जिले में उत्कृष्ट बताया जिसके लिए ग्राम पंचायत सुदरासन सरपंच केसर देवी किसान नेता भागीरथ यादव ग्राम विकास अधिकारी शाहबाज खान के साथ सभी पर्यावरण प्रेमी जिसमें श्रवणराम बोहरा मधुराम जाखड़ अजीज खान मुन्ना विक्की उस्मान खान मुराद खान पहलाद राम बोहरा सीताराम यादव यूनुस खान जगदीश प्रसाद शर्मा दिनेश यादव आमिर खान विनोद कुमार बोहरा विद्यालय स्टाफ मस्जिद कमेटी गौशाला समिति क्यामसर और नरेगा श्रमिकों की प्रशंसा की! और 45 दिन बाद फिर से पंचायत का दौरा कर इन पौधों का अवलोकन भी करेंगे तथा तथा पंचायत में सफाई अभियान चलाया जाएगा जिससे यह पंचायत जिले में नहीं राजस्थान में अपना अलग वजूद बना सके साथ में ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी ली जिसमें पानी बिजली के अलावा बस स्टैंड पर मुख्य रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई जिसको संबंधित विभाग के लिए भेज दिया गया! कलेक्टर महोदय का आज का दौरा सुदरासन ग्राम पंचायत के लिए कोई समस्याओं के निराकरण की सौगात लेकर आया!