ऊपर से आई पर्ची के कारण कबाड़ा हो गया -  किरोड़ी?

जयपुर : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बेबाक बयानों से एक बार फिर सियासी बवंडर खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अब किरोड़ी लाल मीणा ने इशारों में फिर से अपनी ही पार्टी को घेर लिया। उन्होंने अपने बयानों से सियासी हलचल मचाते हुए कहा कि ‘ऐसी कोई ताकत नहीं बची, जिसने मेरे को हराने की कोशिश नहीं की हो, घर के भी और बाहर के भी। उन्होंने आगे कहा कि इसका एक कारण था, जो आप समझते हैं, लेकिन सब कबाड़ा बाद में ऊपर से आई पर्ची के कारण हुआ, फिर हम कर भी क्या सकते थे? किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान से एक बार फिर बीजेपी की सियासत में खलबली मच गई हैं। वहीं, किरोड़ी के इस बयान से अब सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।  काफी समय से निष्क्रिय रहे किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में मंत्री के तौर पर एक बार फिर एक्टिव होने का अलवर और बीकानेर में बयान दे चुके हैं, लेकिन सवाई माधोपुर में रविवार को किरोड़ी का फिर से हैरान कर देने वाला सियासी बयान सामने आया है। जिसने सियासी पारे में हलचल मचा दी है। उन्होंने फिर से अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘चुनाव में हराने के लिए ऐसी कोई ताकत नहीं बची, जिसने मेरे को हराने की कोशिश नहीं की हो, इसमें घर के भी और बाहर के भी थे। आप लोगों ने जीजान से मुझे जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता, आप समझ सकते हैं, क्या हुआ?   उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ऊपर से आई एक पर्ची ने बाद में कबाड़ा कर दिया। आखिर इसके बाद हम क्या कर सकते थे? इधर, किरोड़ी के बयान से एक बार फिर बीजेपी में हलचल मच गई है।