शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को पद की गरीमा अक्षुण्ण रखने व विघालयो के प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ दिलवाई

जयपुर: राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था पुरस्कृत शिक्षक फोर्म राजस्थान द्वारा गत पांच सितंबर को जेएलएन मार्ग पर स्थित डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में स्थित पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई , पुरस्कृत शिक्षक फोर्म राजस्थान के राज्य अवार्डी शिक्षक तरसेम सिंह संधू ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी, पुरस्कृत फोर्म के प्रदेशाध्यक्ष सुश्री निर्मल ग्रोवर, प्रदेश महामंत्री श्री रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मानित शिक्षकों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उसकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,इस दौरान शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शिक्षक पद की गरीमा कों अक्षुण्ण बनाए रखने तथा सभी विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प दिलवाया गया , पुरस्कृत शिक्षक फोर्म राजस्थान के प्रदेश महासचिव रामेश्वर शर्मा एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर श्री राजेन्द्र हंस ने सम्मानित शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर ज़ारी विभिन्न आदेशों को लागू करवाने के लिए एकता बनाए रखने की अपील करते हुए शिक्षक दिवस पर बधाई प्रेषित की, प्रदेश अध्यक्ष सुश्री निर्मल ग्रोवर ने  भी शिक्षकों को पुरस्कृत शिक्षक फोर्म के आह्वान पर जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया