भाजपा की हैट्रिक या कांग्रेस की युवा शक्ति मचाएगी धमाल.. क्या जयपुर ग्रामीण में ‘फंस गई भाजपा’..क्योंकि ‘मोदी जी यूं ही कहीं नहीं जाते!

जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में अब दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में अपनी पहली सभा आज करने जा रहे हैं। पीएम की यह सभा जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में होगी। कोटपूतली के बाद पीएम की 5 अप्रैल को चूरू में जनसभा होगी। पहले चरण में पीएम राजस्थान में करीब 6 सभाएं कर सकते है। पीएम मोदी की कोटपूतली सभा का प्रभाव जयपुर ग्रामीण के अलावा जयपुर शहर, अलवर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं व निकटवर्ती राज्य हरियाणा की सीमावर्ती महेंद्रगढ़-भिवानी और गुरुग्राम लोकसभा सीटों पर भी दिखाई दे सकता हैं। कोटपूतली में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे मंगलवार दोपहर 2.45 पर कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2.30 पर विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 2.35 पर हेलीकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना होंगे। 4 बजे हेलीकॉप्टर से बिजनौर के लिए रवाना होंगे। कोटपूतली के दो दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान का दौरा बन रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को नागौर में पीएम मोदी की सभा होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के दूसरे और तीसरे दौरे को लेकर अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।


जयपुर ग्रामीण में सभा के जरिए जातीय सहित कई समीकरणों को साधने की कवायद
पीएम की पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में करवाने की पीछे इस सीट पर बन रहे जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को माना जा रहा है। इस सीट पर यादव, गुर्जर, जाट और एससी-एसटी का बड़ा वोट बैंक है। भाजपा की तरफ से इस सीट राव राजेंद्र सिंह मैदान में है। राजेंद्र सिंह तीन बार विधायक भी रहे है। 2023 में विधायक का टिकट नहीं मिलने के बाद भी पार्टी के लिए मजबूती से काम करते रहे। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से 35 वर्षीय अनिल चोपड़ा को मैदान में उतारा है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रहे चोपड़ा की गिनती प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों में होती है। पायलट उनके नामांकन सभा में भी शामिल हुए थे। जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने यहां से जाट को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर बन रहे जातीय समीकरणों में भाजपा को फिलहाल चुनौती मिलती दिख रही है। इसलिए पीएम मोदी की रैली के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है।


राजस्थान की जिन सीटों पर भाजपा कमजोर, उन्हीं सीटों पर फोकस पर रहे खुद प्रधानमंत्री
कोटपूतली के दो दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान का दौरा बन रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 5 अप्रैल पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को नागौर में पीएम मोदी की सभा होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के दूसरे और तीसरे दौरे को लेकर अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में पीएम मोदी की राजस्थान में करीब 10 सभाएं हो सकती हैं। पहली सभा आज कोटपूतली में होगी तो वहीं दूसरी सभा चूरू में प्रस्तावित है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा सभाएं और रोड शो किये थे। इससे पहले पीएम मोदी विधानसभा चुनावों में प्रचार के आखिरी दिन राजसमंद के देवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

तीन महीनों में ही चार बार राजस्थान आ चुके है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
साल 2024 में पीएम मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं। सबसे पहले साल की शुरुआत में ही 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे। उस समय पीएम मोदी ने पहली बार बीजेपी कार्यालय आए थे। यहां उन्होंने मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ डिनर किया था। इसके बाद पीएम मोदी दूसरी बार 25 जनवरी को फिर से जयपुर आए थे। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था। वहीं, जयपुर के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण भी किया था। उसके बाद सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर में पीएम मोदी आए थे। इससे पहले दिसंबर में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को भी पीएम मोदी जयपुर पहुंचे थे।
 

Most Read