पचकोडिया में संस्था निदेशक एवं नेशनल मोटिवेटर डॉ. रमेश यादव की अध्यक्षता में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित, आरपीएससी के पूर्व चैयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने किया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित
पचकोडिया। कोटा व पचकोडिया कस्बे में नीट, जेईई, सीयूईटी, जेट की तैयारी कराने वाले इंस्टीट्यूट राजधानी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित राजधानी साइंस धारा, राजधानी फाउण्डा व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, पचकोडिया परिसर में डायरेक्टर व नेशनल मोटिवेटर डॉ. रमेश यादव की अध्यक्षता में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व चैयरमैन व पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, डीएफओ कन्हैया लाल शर्मा, राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम सिंह यादव, प्रिंसिपल हेमेन्द्र शर्मा व डिप्टी डायरेक्टर कल्पेश यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि यहां आकर मुझे आधुनिक गुरुकुल एवं तपोस्थली की अनुभूति होती है; गुरूजन एवं विद्यार्थियों में वही अद्वितीय त्याग और तपस्या झलकती है, जैसा कभी ऋषिकुल में देखा जाता था। साथ ही विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप ठान लेते हैं कि कोई भी मंजिल आपके सपनों से दूर नहीं, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। याद रखिए, असफलताएं सिर्फ सीखने का मौका हैं और चुनौतियां आपकी ताकत बढ़ाने का जरिया।
पूर्व आईपीएस शर्मा ने साथ ही लक्ष्य निर्धारण, सपनों की ताकत, जीवन रूपी संघर्ष, समय की कीमत, वातावरण का प्रभाव, स्वयं की ताकत, संघर्ष से सफलता, आत्मविश्वास, खुश रहने की थैरेपी, मैदान में डटे रहने की सीख, गुणवत्ता बढ़ाना, फोकस, मस्तिष्क क्षमता, शारीरिक, आध्यात्मिक, सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य, परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई का तरीका, कम समय में पढ़ाई करके भी अधिक अंक कैसे प्राप्त कर सकते है, पर विस्तार से प्रकाश डाला। नेशनल मोटिवेटर डॉ. यादव ने कहा कि यह सेमिनार विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी एवं सोच में बदलाव के साथ-साथ सफल होने के लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् कृष्ण यादव ने किया।