जोबनेर। कस्बे में स्थित ओजोन इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने कड़ी मेहनत के दम पर वह कमाल कर दिखाया है जो पूरे राजस्थान में एक रिकॉर्ड बन गया है। जेट 2024 परीक्षा में ओजोन इंस्टीट्यूट के 4 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है और उत्कृष्ट रैंक हासिल की है। सीयूईटी एग्जाम में टॉप रिजल्ट के बाद अब ओजोन के विद्यार्थियों ने जेट 2024 परीक्षा परिणाम में भी तहलका मचा दिया है। लगातार 5 साल से कृषि प्रवेश परीक्षाओं जेट /आईसीएआर में ओजोन इंस्टीट्यूट ने टॉपर्स में लगातार पहचान बनाई है। जेट परिणाम 2024 में आरती ने वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त की। निकिता चौधरी ने आठवीं रैंक, अशोक 9 वीं रैंक, विष्णु 10 वीं रैंक, दीपक 20 वीं रैंक, हिमांशु 21वी रैंक, कुलदीप 22 वी रैंक व रमेश ने 24 वीं रैंक प्राप्त की है। साहिल सुंडा ने 12 वीं के साथ ही जेट परीक्षा में 38 वीं रैंक प्राप्त की है। इसी तरह जेट प्रवेश परीक्षा परिणाम में 210 से अधिक विद्यार्थियों ने 200 से अधिक नम्बर प्राप्त किए। साथ ही सीयूईटी परीक्षा में 80 से अधिक विद्यार्थियों ने 300 से अधिक अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की कृषि प्रवेश परीक्षा में भी रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान की ओर से जेट आईसीआर के लिए नए बैच 8 अगस्त से शुरू किया जा रहे हैं। संस्थान की ओर से इंग्लिश व हिंदी मीडियम का सेपरेट बैच भी संचालित जाता है। ओजोन संस्था ने सभी टापर्स का सम्मान किया साथ ही सस्या संरक्षक ढकरवाल सर ने पुरी टीम को कड़ी मेहनत के बाद उत्कर्ष परिणाम के लिए बधाई और धन्यवाद दिया ।
: