बत्तीसी संघ के लोगों ने मंदिर कमेटी को घेरा

दांतारामगढ़। नवरात्र में शेखावाटी के जीण माता धाम में मेला परवान पर है वहीं रविवार को छठ के अवसर पर मंदिर में पूजा करने आए बत्तीसी संघ के लोगो ने मन्दिर प्रशासन के दर्शन व्यवस्थाओं में हो रही अव्यवस्थाओ के खिलाफ मन्दिर कमेटी कार्यालय को घेर लिया एवं मेला प्रशासन के खिलाफ अव्यवस्थाओ को लेकर नाराजगी जताई जहा बत्तीसी संघ के द्वारा पूजा अर्चना करने को लेकर आयोजित हो रही बैठक में अव्यवस्थाओ को लेकर नाराजगी जताई जिस पर मेला मजिस्ट्रेट गोविन्द भींचर एवं थानाप्रभारी ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया एवं व्यवस्थाएं दुरस्त करवाई,  इस दौरान मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले लोगों को हो रही अव्यवस्थाओ को लेकर भी मन्दिर प्रशासन को बत्तीसी संघ ने घेर लिया था इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट ने संघ के लोगो से वार्ता कर मामले को शांत करवाया एवं अधिकारियों को तुरन्त आदेश देकर व्यवस्थाओं को दुरस्त करवाया।

मंदिर कमेटी की अव्यवस्थाओं को लेकर किया धरना समाप्त 

जीणमाता मंदिर कमेटी में बत्तीसी संघ के विरोध प्रदर्शन का मामले में प्रशासन द्वारा बत्तीसी संघ की मांगों को मानने के बाद धरना समाप्त किया गया। उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर व DSP जाकिर अख्तर बत्तीसी संघ के लोगों से समझाइश की है क्यूंकि मंदिर कमेटी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंदिर कमेटी का घेराव किया गया था। मेले में बत्तीसी संघ के दर्शन व्यवस्था, पेयजल व शौचालय सहित, स्थाई आवास की व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया गया है ।

Most Read