राज्य सरकार की मंशा अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले लाभ : चौहान*
*जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर में तीन दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग अभियान में लाभार्थियों ने करवाए रजिस्ट्रेशन* चूरू । तीन दिवसीय केम्प दूसरे दीन बुधवार को आयोजित राजस्थान सरकार के विशेष कार्यक्रम मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में भारी संख्या में लाभार्थी पहुंचे और राज्य सरकसर की योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर शिविर का लाभ उठाया । शिविर के दौरान चूरू जिला वक्फ़ बोर्ड सरपरस्त एवं कांग्रेस नेता जमील चौहान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जननेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य सरकार का यह विशेष कार्यक्रम आमजन के लिए है ,इसमें एक से बढ़कर एक योजना जनहित के लिए है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर कैम्प का लाभ उठायें तथा अपने परिवेश के प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को भी प्रोत्साहित कर रजिस्ट्रेशन करवाएं। राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कैम्प में मनोनीत पार्षद रामेश्वर लाल नायक, पार्षद दीपिका सोंनी, ने बताया कि 280 के करीब दोपहर तक रजिस्ट्रेशन हो गए है ,शिविर प्रभारी नगर परिषद से सीताराम मीणा ,राजस्व पटवारी कस्बा सुरेन्द्र सिंह ,चिकित्सा विभाग से दर्शना, संगीता ढाका, महिला बाल विकास विभाग ,सार्वजनिक विभाग, जलदाय विभाग ,शिक्षा एव आदि विभागों के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी । इस अवसर पर ज्योति सिंह, दीपिका सेन, इकबाल खान, महबूब खान, मनीष सोनी आदि ने सहयोग किया । इस दौरान अग्रसैन नगर कमेटी के निर्मल तंवर ,विनोद जांगिड़ ,राजेन्द्र पुरोहित, मनोज हरित ,अभिषेक पाठक, जिले सिंह राव ,राजू स्वामी आदि प्रमुख जनों ने पार्षद दीपिका सोनी व पार्षद रामेश्वरलाल नायक को वार्ड से सम्बंधित कई समस्याओं से अवगत करवाया।