जयपुर। रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल लालचन्दपुरा जयपुर में 1 राज बटालियन की प्रथम एनसीसी राइजिंग परेड का आयोजन मुख्य अतिथि कर्नल केपीएस शेखावत एवं सूबेदार मनोज कुमार, हवलदार वरुण कुमार, संस्था निदेशक जीतू सर एवं सीटीओ निशान्त कुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ। परेड आयोजन व एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी के लिए विद्यालय मैदान व व्यवस्था को देखकर कर्नल शेखावत ने प्रशंसा की एवं विद्यालय को एनसीसी ध्वज हस्तान्तरित कर कैडेट्स एवं उपस्थित समस्त विद्यार्थियों उपस्थित अध्यापकों को एकता, अनुशासन, कर्तव्य, देशभक्ति के सन्दर्भ में सम्भोदन देकर प्रोत्साहित किया। कैडेट्स ने ध्वज के प्रति सम्मान एवं निष्ठा प्रकट की। संस्था उपनिदेशक विजयकुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथि महानुभवों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य पंकज मीणा ने कर्नल द्वारा निर्देशित देशभक्ति के बताये गये कर्तव्यनिष्ठा अनुशासन की भावना कैडेट्स के साथ साथ पूरे विद्यालय में जारी रखने का भरोसा दिलाया
: