शहीद सूबेदार सत्तार खान की मूर्ति का हुआ अनावरण

 

डीडवाना। सुदरासन क्षेत्र में आसमान से बारिश की बूंदे जैसे अपने लाडले सपूत को याद कर आंसू की धारा बह रही हो आज गांव मावा में शहीद सूबेदार सत्तार खान के स्मारक अनावरण पर ऐसा ही मंजर दिख रहा था! भारी बारिश के बीच लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, डीडवाना विधायक और पूर्व मंत्री यूनुस खान फतेहपुर विधायक हाकम अली अली खान, सुभाष चन्द्र बसेरा कमान अधिकारी, 13 ग्रेनेडियर्स,कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, द्वारा तिरंगा झंडा पहरा कर स्मारक अनावरण बारिश में भीगते हुए किया तो पूरा मावा गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र से आए सैकड़ो लोग देश भक्ति की भावना और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हर शख्स में जाग उठा! जीवण खाँ (सभापति, नगर परिषद्, सीकर, हनुमान कासनिया प्रधान, पं.स. लाडनूँ, आसिफ खान चेयरमैन, नगरपालिका, कुचामन, रावत खाँ चेयरमैन, नगरपालिका, लाडनूँ, मुस्ताक खाँ खात्यासनी जिला परिषद् वरिष्ठ अतिथि अतिथि और मेहमानों ने पुष्प पुष्पचक्कर शहीद स्मारक पर अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! पूर्व सैनिक व सेना की टुकड़ी ने गॉड ऑफ़ ऑनर और सलामी दी और सत्तार खान की 21 में 2017 को कश्मीर में शहीद होने की शहादत को याद किया! इस अवसर पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने सैनिकों को देश का सच्चा रक्षक बताया और कायमखानी समाज को देश के प्रति समर्पित और देशभक्त समाज के कई सपूतों ने देश के लिए बलिदानी दी है, जिसमें हमारे गांव के मावा के सत्तार खान भी शामिल है और इस समाज के युवाओं में आज भी सेना में भर्ती होने के लिए अलग ही जज्बा है, पर सरकार द्वारा अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं के साथ भविष्य के साथ जो खिलवाड़ कर रही है वह शोचनीय स्थिति है, साथ ही इस स्मारक और शहादत से गांव के युवा नौजवानों को देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जगाता है! पूर्व मंत्री और विधायक डीडवाना यूनुस खान ने इस मौके पर पुरानी याद को ताजा करते हुए बताया की अमर शहीद सत्तार खान जब शहादत दि उस वक्त भी में राजस्थान सरकार में मंत्री था और शहिद के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ ऐसे मौका पर शामिल होना गर्व की बात है कि हमारे बीच में से कोई देश के लिए कुर्बानी दी है इससे राष्ट्रीयता जज्बा भी जिंदा होता है और राष्ट्रवाद की भावना जागती यूनुस खान ने इतिहासकार कर्नल टॉड क्या वक्तव्य को याद करते हुए बताया कि राजस्थान की मिट्टी ही बारुद है! राजस्थान के नौजवान को सेना में जाने का एक जज्बा है प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आज तक शहादत देने में राजस्थान अग्रणी रहा है, इसलिए सरकार को सेवा का सम्मान करते हुए अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करना चाहिए जिससे नौजवान देश की सेवा मैं सर्वोच्च देने की तमन्ना रखें! आज शहीद परिवार का भी सम्मान किया गया शाहिद सत्तार खान की पत्नी मुन्नी बानो शहिद के भाई फारुख खान और अब्दुल गफ्फार खान और बेटियां यास्मीन बानो, किस्मत बानो, रुखसाना बानो, खैरुन्निसा बानो, नफीस बानो परिवार सदस्यों का सोल पहन कर सम्मान किया गया बेटा दानिश खान का सम्मान किया! ग्राम पंचायत मावा सरपंच शरीफन बानो, सरपंच प्रतिनिधि आरिफ खान और शहीद परिवार ने आज की कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की!