वसुंधरा राजे के ट्वीट से खलबली
गहलोत को दिया करारा जवाब
संघ के समर्थन में उतरी वसुंधरा राजे
आग बुझाने का काम करता है आरएसएस
वसुंधरा राजे
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी अभी तय नहीं है। कहा जा रहा है कि इस बार वह बिना चेहरे के ही मैदान में उतर सकती है और केवल एक चेहरा होगा वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, लेकिन वास्तविकता क्या है इसे लेकर लगातार कयास बाजी जारी है। हाल ही में कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने अपने 2 दिन के हवाई दौरों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर एस एस और भाजपा पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे राजस्थान में हिंदुत्व के एजेंडे को चलने नहीं देंगे । गहलोत की इस टिप्पणी के बाद सबसे पहले राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत को इस बात का करारा जवाब दिया और कहा कि प्रदेश में दंगों की राजनीति कांग्रेस करती है। आर एस एस और भाजपा तो आग बुझाने का काम करती है। उन्होंने लगातार ट्वीट करके गहलोत को जवाब ही नहीं दिया बल्कि यहां तक कहा कि जब देश में जब जब भी किसी तरह की आपदा आती तो वहां पर आरएसएस सबसे पहले खड़ा नजर आता है। वसुंधरा राजे के इन ट्वीट्स से भाजपा की आंतरिक राजनीति में भी भूचाल सा आ गया और कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे अब संघ शरणम गच्छामि होकर अपनी लड़ाई लड़ रही है और वह किसी भी तरह का मौका नहीं खोना चाहती। पिछले चुनाव में भी वे भारती भवन गई थी फिलहाल संघ के नेताओं से अपने रिश्ते और बेहतर करने के लिए वसुंधरा राजे कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वसुंधरा राजे के आक्रमक ट्वीट से एक बार फिर राजस्थान भाजपा में यह संकेत जा रहा है कि देर सवेर वसुंधरा राजे के हाथ में ही चुनावी डोर होगी। वसुंधरा राजे के यू खुलकर मैदान में उतरने से यह तो तय है कि इस बार पार्टी के भीतर और बाहर वसुंधरा राजे ही मुख्य भूमिका में होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट, हमारा समाचार।