राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में राजस्थान जूनियर बालिका टीम ने जीता कांस्य

जयपुर। पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में राजस्थान जूनियर बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राजस्थान का पूरे भारत में छाप बनाई है। गौरतलब है कि राजस्थान टीम का महाराष्ट्र टीम से मुकाबला हुआ उसमें 07/05 के स्कोर से राजस्थान ने जीत दर्ज की। राजस्थान टीम में डीआर रग्बी क्लब के 3 खिलाड़ी मौजूद थे। इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान मुस्कान पिपलोदा, अनु गोलाडा और कोमल मीणा की विशेष भूमिका रही।


अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद ‘महिला विंग’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी सोनिया देशवाल

नई दिल्ली। मातृशक्ति सदियों से समाज की धुरी रहीं हैं और ये धुरी जब सामाजिक संरचना के लिए बन जाऐ तो समाज को मजबूत होने एवं जागरूकता के पायदान पर चढऩे से कोई नहीं रोक सकता। और, ये ऐतिहासिक पहल हुई है जाट समाज में। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का विस्तार करते हुए ‘महिला विंग’ का गठन किया और सम्पूर्ण भारतवर्ष में महिला विंग की कार्यकारिणी की घोषणा की और अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया देशवाल को बनाया और राष्ट्रीय प्रतिनिधि के पद पर अचला सिंह को नियुक्त किया। सोनिया देशवाल मूलत: पानीपत (हरियाणा) की रहने वाली है। शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट कर रखा है, सोनिया देशवाल के पिता गजे सिंह कुंडू करनाल के बड़े व्यवसायी हैं। सोनिया देशवाल ‘देशवाल’ परिवार की पुत्रवधू हैं जो हरियाणा प्रदेश में बड़े परिवारों में आता है जिसने व्यापार में बड़ा नाम कमाया है। सोनिया देशवाल पदभार ग्रहण करते ही ‘महिला विंग’ के विस्तार में जुट गई है और लगातार कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है।