दांतारामगढ़।(विनोद धायल) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए यूपीएससी रिजल्ट में दांता रामगढ़ के पचार ग्राम के होनहार विनोद मीणा ने आल इंडिया 798वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस परीक्षा में विनोद कुमार मीणा का आईपीएस में चयन हुआ।पचार गांव के विनोद कुमार मीणा का आईपीएस में चयन होने पर पचार गांव के सरपंच राहुल कुमावात ओर ग्रामीणों ने आईपीएस विनोद कुमार मीणा को माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया एवं मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस दौरान विनोद कुमार मीणा और उनके पिता मुन्ना राम मीणा को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। आपको बता दें कि आईपीएस विनोद कुमार मीणा के पिताजी मुन्नालाल मीणा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं पचार सरपंच के पिता प्रभु सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए कहा कि आईपीएस विनोद कुमार मीणा पढ़ाई लिखाई में होनहार बच्चा रहा है। विनोद ने कक्षा 10 में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है एवं पढ़ाई में शुरू से होशियार रहा है
विनोद मीणा गांव का पहला आईपीएस ऑफिसर बनने पर ग्रामीणों ने डीजे की धुन के साथ किया स्वागत
पचार गांव का पहला आईपीएस ऑफिसर बनने पर विनोद कुमार मीणा का ग्रामीणों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला, इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने जगह-जगह आईपीएस विनोद कुमार मीणा का माला एवं राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।